Menu
blogid : 12550 postid : 1282772

मुँह के छाले mouth ulcers व जीभ के छालों को दूर करने का रामवाण नुस्खा या इलाज

ज्ञान कुसुम
ज्ञान कुसुम
  • 26 Posts
  • 9 Comments

How can cure mouth ulcers? कभी कभी बड़ी ही कष्टदायी स्थिति पैदा हो जाती है जबकि मुँह में छाले हो जाते हैं।इसका मुख्य कारण तीखा और रुखा भोजन करना होता है जिसके कारण से कब्ज की समस्या पैदा हो जाती हैं। अगर आपको कब्ज रहती हैं तो पहले अपनी कब्ज का इलाज अवश्य कराऐं  क्योंकि यदि आप पहले छालों का इलाज कर भी लोगे तो भी कब्ज के कारण ये समस्या फिर से उत्पन्न हो जाएगी।और अगर यदि कब्ज ठीक न हुयी तो आप इसके आगे की स्थिति भोजन नली में छाले हो जाना तक से ग्रसित हो सकते हैं।वैसे तो छाले होने का कारण पेट की खरावी ही है लैकिन कभी कभी अन्य कारण भी हो सकते हैं। अतः अगर सामान्य इलाज से ठीक न हो रहे हों तो किसी योग्य चिकत्सक को दिखा लेना चाहिये।पेट में कब्ज होने से या ज्यादा गर्ममसाला,मीट माँस खटाई मिठाई अत्यधिक मात्रा में खाने से छाले,दाने व घाव हो जाते हैं जिनके कारण पहले तो हल्का हल्का दर्द व जलन होती है फिर खाने पीने में हर चीज से जलन सी महसूस होती है यहाँ तक कि कई बार तो बातें तक नही कर पाते हैं।मुँह में छाले हो जाने पर बार बार लार आती रहती है। रोग की तीव्रावस्था में इन छालों से पीव, व खून निकलता है।कभी कभी मुँह में ऊपर की और जो छिल्ली होती है वहाँ भी घाव हो जाते हैं।जीभ, तालू का निचला हिस्सा यहाँ तक कि दाँतों के मसूड़े तक में घाव व फूलना जैसा हो जाता है जिसके कारण कुछ भी खाना पीना व बाते करना दुश्वार हो जाता है। आगे पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply