Menu
blogid : 12550 postid : 45

परीक्षा की तैयारियाँ कैसे करें

ज्ञान कुसुम
ज्ञान कुसुम
  • 26 Posts
  • 9 Comments

परीक्षा परीक्षा परीक्षा ——-
शायद यह ऐसा शब्द है जो दिमाग में आते ही दिमाग झनझना जाता है चाहैं वह बच्चा हो टीन एजर हो या फिर प्रोढ़ ही क्यों न हो।हर व्यक्ति अचानक से एक प्रेसर सा महसूस करने लगता है और यही प्रेसर है जो फायदा कम नुकसान ज्यादा करता है तो समझे कैसे करें तैयारियाँ एक्जाम या परीक्षा की।
तो सबसे पहले तो मैं कुछ विन्दु बता रहा हूँ उन पर ध्यान केन्द्रित करें

व्यग्र न हों।
हौसला बनाए रखें।
पढ़ाई के समय एकाग्रचित्त रहै
स्पीड को लेकर घबराऐं नही।
किसी अन्य से तुलना न करें।
परेशानी को कल के लिए न टालें।
रिवीजन करते रहैं।
लिखने का भी अभ्यास करते रहैं।
सैम्पल पेपर से या गैस पेपर से भी मदद लें।

जब इतना कर लें तो रजिल्ट को लेकर निश्चिन्त हो जाऐं। अब इन पॉइन्ट्स पर विस्तार में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें यह वेव साइट कैरियर व एजूकेशन के लिए ही बनाई गयी है जहाँ सारी जानकारियाँ अभी निशुल्क ही हैं।कृपया जानकारी लें तथा अपनी अनमोल राय भी भेजें नीचे क्लिक करें
GYANKUSUM ज्ञान कुसुम AN INSPIRATIONAL BLOG

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply